गोपालगंज। बिहार में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बेखौफ नजर आए। गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दुर्गा पूजा मेला देखने जा रही मां-बेटी पर बीच सड़क मनचलों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। यह घटना कोनहवा मोड़ के पास उस समय हुई जब दोनों मेला देखने के लिए घर से निकली थीं।

छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मां-बेटी जैसे ही मेला की ओर बढ़ रही थीं, कुछ मनचले लड़कों ने रास्ते में छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब दोनों ने इसका विरोध किया तो युवक बौखला गए और मौके पर ही चाकू निकालकर हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। हमलावरों ने एक के बाद एक कई बार चाकू से वार किया, जिससे सड़क पर ही मां-बेटी लहूलुहान होकर गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो चीख-पुकार मच गई। हमलावर शोर सुनते ही मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की सूझबूझ से पहुंची पुलिस

इलाके के लोगों ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल महिलाओं को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना के बाद कोनहवा मोड़ इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि मेला जैसे सार्वजनिक आयोजनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन को विशेष इंतजाम करने चाहिए थे। मां-बेटी पर खुलेआम हमला होना, वह भी चाकू से प्रशासन की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दुर्गा पूजा के दौरान महिलाओं पर हमला

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राज्यभर में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता दावे किए जा रहे थे। पुलिस गश्ती, ड्रोन निगरानी, और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष चेकिंग की बात की जा रही थी। बावजूद इसके, मां-बेटी पर खुलेआम जानलेवा हमला होना गंभीर चिंता का विषय है।