उन्नाव. पुरवा कोतवाल अमरनाथ यादव का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह थाने पहुंचे फरियादी को धमका रहा है. इंस्पेक्टर का ये ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये ऑडियो 22 सेकंड का है. जिसमें इंस्पेक्टर यहां तक कह रहा है कि मैं सांसद-विधायक को कुछ नहीं समझता. सांसद को गिरफ्तार कर चुका हूं तो तू मेरे सामने क्या है. अमरनाथ यादव पर भूमाफियाओं के साथ काम करने के आरोप लगे हैं.
पूरा मामला उन्नाव की पुरवा कोतवाली का है. जहां कोतवाली प्रभारी अमरनाथ एक फरियादी से फोन पर धमका रहा है. ऑडियो सामने आने के बाद एसपी जय प्रकाश सिंह ने सीओ को जांच के आदेश देते हुए इंस्पेक्टर अमरनाथ को शोकॉज नोटिस जारी किया है. इंस्पेक्टर ने ऑडियो उनका होने की बात स्वीकार की. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि फरियादी नीरज गौतम अपराधिक किस्म का है, जो फोन पर धमका रहा था. इसलिए, उन्होंने कड़ाई से बात की.
इसे भी पढ़ें : बरेली विवाद को लेकर SSP का खुलासा, कहा- साजिश में सभी लोग शामिल थे, जानबूझकर अपील को फर्जी बताकर भ्रम पैदा किया
इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने भी सोशल मीडिया पर एक पुलिस रिपोर्ट शेयर की. जिसमें लिखा है कि पुरवा थाना क्षेत्र में नीरज गौतम पुत्र जमुना प्रसाद निवासी घुरखेत के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की. यह एक दबंग और गुंडा किस्म का व्यक्ति है, जिस पर 6 केस दर्ज हैं. 18 सितंबर को उसके खिलाफ 1/4 गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई. इंस्पेक्टर ने यह भी कहा कि नीरज लगातार गांव में सरकारी काम में बाधा डालता है. यह अपने फायदे के लिए धरना-प्रदर्शन और आपराधिक कृत्य करवाता है. आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को भी प्रभावित कर सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें