जमुई। जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत अमरथ गांव में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश एक बार फिर हिंसा में बदल गई। मामूली विवाद से शुरू हुआ तनाव मारपीट में तब्दील हो गया जिसमें लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों का खुलकर इस्तेमाल हुआ। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक दो महीने पहले गांव के उमेश राम और सुकुल राम के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। तब मामला पंचायत के दखल के बाद शांत हो गया था। लेकिन यह विवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ था और मंगलवार को यह पुरानी रंजिश फिर से उभर कर सामने आ गई।
मारपीट में दो परिवारों के लोग हुए घायल
घटना में एक पक्ष से उमेश राम उनकी पत्नी गौरी देवी और बेटा लाल कुमार घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष से सुकुल कुमार और अखिलेश कुमार को चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत सदर अस्पताल जमुई ले जाया गया जहां सभी का इलाज जारी है।
एक-दूसरे पर लगाया गंभीर आरोप
घटना के बाद अस्पताल पहुंचे दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट और उकसाने का आरोप लगाया है। उमेश राम का कहना है कि सुकुल पक्ष के लोगों ने पहले से योजना बनाकर हमला किया वहीं दूसरी ओर सुकुल कुमार का दावा है कि हमला उमेश के परिवार ने शुरू किया था।
स्थानीय लोगों ने बताया प्रशासनिक चूक
ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर पहले ही इस रंजिश को पंचायत स्तर पर ठीक से सुलझा लिया जाता तो यह स्थिति नहीं बनती। उनका कहना है कि गांव में ऐसे मामलों को नजरअंदाज करना अब गंभीर परिणाम दे रहा है।
पुलिस ने दर्ज किए बयान, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। सिकंदरा थाने की पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गांव में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर निगरानी रखी जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें