भोपाल। मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने कजाकिस्तान में डंका बजाया है। कजाकिस्तान में हुई 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप में एमपी के खिलाड़ियों ने 17 पदक जीते हैं। वहीं खिलाड़ियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की।

16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप के 9 पदक विजेता खिलाड़ियों बुधवार को सीएम आवास पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। वहीं उन्होंने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप इन सभी खिलाड़ियों को 10.81 लाख रुपये से अधिक की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें: एमपी पुलिस में 7500 पदों पर भर्ती का एक और मौका: आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह (1 स्वर्ण, 1 रजत पदक), आशी चौकसे (1 स्वर्ण पदक), कुशाग्र सिंह राजावत (1 स्वर्ण पदक), शमी उल्लाह खान (1 स्वर्ण पदक), नीरू ढाडा (2 स्वर्ण पदक), मानसी रघुवंशी (1 स्वर्ण, 1 रजत पदक), ज्योतिरादित्य सिंह सिसोदिया (1 कांस्य पदक), सैय्यद अहयान अली (1 कांस्य पदक) और सूरज शर्मा (4 स्वर्ण, एक रजत) शामिल रहे।

आपको बता दें कि कजाकिस्तान में 16 से 30 अगस्त 2025 तक 16वीं एशियन शूटिंग चैम्पियनशिप सम्पन्न हुई। इस चैम्पियनशिप में म.प्र. राज्य शूटिंग एकेडमी, भोपाल के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खिलाड़ियों के दल में से 9 खिलाड़ियों ने कुल 17 पदक अर्जित किए। इनमें 12 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक और 2 कांस्य पदक शामिल हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H