रविंद्र भारद्वाज, रायबरेली. देर रात एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके को दहलाकर रख दिया. 36 वर्षीय प्रमिला की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या का मुख्य आरोप पड़ोसियों पर ही लगा है, जबकि ग्रामीण इसके पीछे अवैध संबंधों का शक जता रहे हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है.
इसे भी पढ़ें- दोस्तों के साथ मौत का सफरः अज्ञात वाहन ने 2 बाइक सवार युवकों को रौंदा, 4 की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल
बता दें कि पूरा मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टटियापुर गांव का है. जहां प्रमिला अपनी बुजुर्ग मां तुलसा देवी और 4 नाबालिग बच्चों के साथ रहती थी. उसका पति बाबूलाल कश्मीर में मजदूरी करता है, जिसके कारण वह लंबे समय से घर से दूर था. पुलिस के अनुसार, प्रमिला की मां ने तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी अमर बहादुर, उसकी पत्नी गुड्डी, दोनों बेटे शिवम और मनीष के साथ आपसी रंजिश के चलते यह वारदात हुई. तुलसा देवी ने शिकायत में कहा कि 1 माह से पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी झगड़ा हुआ था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
इसे भी पढ़ें- सुनसान रास्ता, अकेली महिला और… 2 युवक लिफ्ट देने के बहाने ले गए साथ, बारी-बारी बुझाई हवस, जानिए गैंगरेप की दिल दहला देने वाली वारदात
ग्रामीणों के अनुसार, अमर बहादुर के घर में प्रमिला और अमर के बीच कथित अवैध संबंधों को लेकर घरेलू कलह हो रही थी. इसी गुस्से में बेटे शिवम ने छत पर चढ़कर कुल्हाड़ी से प्रमिला के सिर और गले पर कई वार कर दिए. जब मां छत पर गई तो रक्तरंजित शव पड़ा मिला. मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संग्रह किए, जबकि एसओ लालगंज प्रमोद सिंह और एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा जांच में जुट गए. एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने कहा, प्रथमदृष्टया पड़ोसियों से पुरानी रंजिश सामने आ रही है. सभी संभावित पहलुओं, जिसमें अवैध संबंधों की चर्चा भी शामिल है, पर बारीकी से जांच की जा रही है. आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें