पटना। बिहार की सियासत में नवरात्रि के अवसर पर गरमी बढ़ गई है। कांटी से राजद विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने राज्य की मौजूदा व्यवस्था को राक्षसराज की संज्ञा देते हुए कहा कि बिहार की माताओं और बहनों को इस तंत्र से मुक्ति दिलानी होगी। मंसूरी ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा से कामना करनी चाहिए कि इस राक्षसराज का अंत हो। उन्होंने कहा, मां दुर्गा के पूजन के दौरान हमें साक्षात माताएं आशीर्वाद दे रही हैं। यही आशीर्वाद हमारे जीवन की कमाई है। नवरात्रि पर हम सभी मां से प्रार्थना करते हैं कि बिहार की माताओं-बहनों को इस राक्षसराज से निजात मिले।
तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बदलाव की उम्मीद
राजद विधायक ने दावा किया कि बिहार में अब राजनीतिक बदलाव तय है। उन्होंने कहा कि जननेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में परिवर्तन होकर रहेगा। उन्होंने लालटेन की सरकार की वापसी की उम्मीद जताई और कहा कि जनता एक बार फिर राजद को मजबूत करेगी।
चुनावी सरगर्मी तेज
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर माहौल दिन-ब-दिन गरमाता जा रहा है। इस तरह के तीखे बयानों ने चुनावी जंग को और धारदार बना दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि राजद के इस तरह के बयान सीधे तौर पर नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश हैं।
जनता की नब्ज टटोलने की कवायद
इसराइल मंसूरी का यह बयान राजद के राजनीतिक एजेंडे को भी सामने लाता है। पार्टी इस समय ग्रामीण और महिला वोटरों पर विशेष फोकस कर रही है। नवरात्रि जैसे धार्मिक अवसर पर सरकार के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी को राजनीतिक रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें