मोहाली। पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के भयानक एक्सीडेंट के बाद उनके फैंस और उनके जान पहचान वाले सभी उनकी सेहत के लिए लगातार भगवान से मिनट कर रहे हैं लेकिन हालात कुछ सही होते नजर नहीं आ रहे हैं। राजवीर जवंदा के स्वास्थ्य को लेकर मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल की ओर से एक बड़ी अपडेट जारी की गई है। जिसके अनुसार पंजाबी गायक की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ है। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जवंदा में कोई सुधार नहीं देखा गया है।
फोर्टिस अस्पताल ने कहा कि क्रिटिकल केयर और न्यूरोसाइंस टीम उनकी निगरानी कर रहे हैं। बता दें कि राजवीर जवंदा पिछले 4 दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। उनकी यह हालात एक भयानक सड़क दुर्घटना के दौरान हुई है। आपको बता दें कि 27 सितंबर दोपहर 1:45 बजे राजवीर जवंदा को मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया। सड़क दुर्घटना में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें पहले दिल का दौरा पड़ा था। अस्पताल पहुचने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

30 सितंबर तक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ने गायक के स्वास्थ्य पर अपडेट जारी करते हुए बताया कि एमआरआई स्कैन में उनके मस्तिष्क में गंभीर चोटें आई हैं।
- दहेज मृत्यु केस में हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटा, पति हुआ दोषमुक्त
- पूर्व मंत्री ने सरकारी बंगले को बनाया ‘मरीज घर’, रुकने से लेकर भोजन और इलाज फ्री, देखने पहुंचे CM डॉ. मोहन
- भाजपा ने जितने मंदिर तोड़े, उतना घरती पर… अखिलेश यादव का करारा हमला, कहा- न क्यूटो बना और न काशी रह गई
- रायपुर में दाऊ अग्रवाल समाज का कवि सम्मेलन कल: प्रसिद्ध कवि शशिकांत यादव ने कहा- लल्लूराम डॉट कॉम के डिजिटल मंच ने कवियों को दी नई पहचान
- गोवंश का सिर काटकर कचरे में फेंका, मंजर देख सहम उठे लोग, हिंदू संगठन में आक्रोश, निकाली अर्थी

