Youngest Billionaires in India: नई दिल्ली. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 जारी हो गई है, जिसमें एशिया के सबसे अमीर शख्स का खिताब एक बार फिर मुकेश अंबानी को मिला है. वहीं गौतम अडानी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. इस लिस्ट में कई नए नाम भी शामिल हुए हैं, जिनमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से लेकर टेक और स्टार्टअप दुनिया के युवा चेहरे भी मौजूद हैं. इन्हीं में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं Zepto के दो युवा फाउंडर्स, कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा.

सिर्फ 22 और 23 साल की उम्र में अरबों की नेटवर्थ बनाने वाले ये दोनों दोस्त आज भारत के सबसे कम उम्र के अरबपति (Youngest Billionaires) बन चुके हैं.

Also Read This: GST घटने का बड़ा फायदा: भारत की 5 पॉपुलर कारें हुईं और सस्ती, 1 लाख रुपये तक हुई कटौती

Youngest Billionaires in India
Youngest Billionaires in India

कितनी है नेटवर्थ? (Youngest Billionaires in India)

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक,

  • कैवल्य वोहरा की कुल संपत्ति 4,480 करोड़ रुपये आंकी गई है.
  • आदित पालिचा की नेटवर्थ 5,380 करोड़ रुपये है.

इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी संपत्ति जुटा पाना अपने आप में एक मिसाल है.

Zepto की शुरुआत कैसे हुई?

Zepto की कहानी कोरोना महामारी के दौर से शुरू होती है. उस समय दोनों दोस्तों ने एक बार फूड ऑर्डर किया, जो 10 मिनट में डिलीवर हो गया. इसी से उनके दिमाग में आइडिया आया, अगर खाना इतनी जल्दी आ सकता है तो ग्रॉसरी क्यों नहीं?

यहीं से अप्रैल 2021 में मुंबई में Zepto की शुरुआत हुई. कंपनी का फोकस 10 मिनट ग्रॉसरी डिलीवरी पर था और लोगों ने इसे हाथों-हाथ अपनाया. देखते ही देखते Zepto एक बड़ी कंपनी बन गई और 2023 में यह यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गया.

Also Read This: पैसा ही पैसा होगा: 7.5% से ज्यादा ब्याज के साथ मिलेगा सुरक्षित निवेश का मौका, जानिए सरकार की 5 ये स्कीम्स

पढ़ाई छोड़कर बनाया साम्राज्य (Youngest Billionaires in India)

कैवल्य और आदित बचपन से ही अच्छे दोस्त रहे हैं. दोनों ने अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था. लेकिन बिजनेस करने का जुनून इतना ज्यादा था कि उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और भारत लौट आए. इसके बाद कड़ी मेहनत कर Zepto को खड़ा किया, जो आज उन्हें अरबपतियों की लिस्ट में ले आया.

सबसे अमीर युवा कौन?

इस लिस्ट में एक और नाम खूब सुर्खियां बटोर रहा है, अरविंद श्रीनिवास. 31 साल के अरविंद ने Perplexity AI नामक कंपनी की स्थापना की, जो आज दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों को टक्कर दे रही है. उनकी कुल संपत्ति 21,190 करोड़ रुपये है, जिससे वे इस साल के सबसे अमीर युवा उद्यमी बने हैं.

Also Read This: Elon Musk ने रचा इतिहास: 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स, पीछे छूटे सब बादशाह

और कौन शामिल है लिस्ट में? (Youngest Billionaires in India)

Zepto फाउंडर्स और अरविंद श्रीनिवास के अलावा इस लिस्ट में कई और उभरते चेहरे हैं:

  • रोहन गुप्ता (एसजी फिनसर्व) – 1,140 करोड़ रुपये
  • शाश्वत नाकरानी (भारतपे)
  • त्रिशनीत अरोड़ा (TAC सिक्योरिटी) – 1,820 करोड़ रुपये
  • आदित्य कुमार हलवासिया (Cupid) – 1,960 करोड़ रुपये

22-23 साल की उम्र में अरबों की नेटवर्थ बनाना आसान नहीं है. कैवल्य वोहरा और आदित पालिचा की कहानी इस बात का सबूत है कि सही आइडिया और कड़ी मेहनत से बड़े से बड़ा सपना पूरा किया जा सकता है.

Also Read This: IPO का धमाका: 4 बड़ी कंपनियां लाएंगी निवेश का सुनहरा मौका, शेयर बाजार में मचेगी हलचल