लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा सरकार में अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार का रवैया तानाशाही का है. सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन निर्दोश को प्रताड़ित और अपमानित कर रहा है. लोगों के साथ भेदभाव हो रहा है. भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. कानून का राज खत्म हो गया है. भाजपा सरकार पुलिस से अपने राजनैतिक विरोधियों को परेशान करा रही है.
इसे भी पढ़ें- अफेयर का शक, विवाद और… छत में सोई महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, कांप उठा इलाका, जानिए कत्ल के पीछे की पूरी कहानी
आगरा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के साथ पुलिस का व्यवहार निंदनीय है. पीडीए की एकता से घबराई भाजपा सरकार अब पुलिस को आगे कर समाजवादियों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है. पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल को रोककर अलोकतांत्रिक कार्य किया. भाजपा सीधे क्यों नहीं कह देती है कि वह अपनी हार देखकर हताश है. भाजपा सरकार नजरबंद करके लोगों को परेशान न करे. पीडीए के ऊपर जो पाबंदी लगायी जा रही है, उससे कुछ नहीं होने वाला है. पीडीए जाग चुका है. चेतन पीडीए समाज अब और बंदिशे बर्दाश्त नहीं करेगा. पीडीए एकजुट है. प्रभुत्ववादियों को हराने, हटाने और अपनी सरकार बनाने के लिए वचनबद्ध है.
इसे भी पढ़ें- बरेली, विवाद और पाबंदियांः चंद्रशेखर को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट, सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलने की कही थी बात
आगे अखिलेश यादव ने कहा, पीडीए देख रहा है भाजपा सरकार प्रदेश में किस तरह से अन्याय, अत्याचार को बढ़ावा दे रही है. भ्रष्टाचार और लूट कर रही है. हर विभाग और हर काम में लूट मची है. बजट का बंदरबांट हो रहा है. आम जनता त्रस्त है. गरीब, किसान, नौजवान बेबस है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. भाजपाई भ्रष्टाचार और कुशासन को जनता स्वयं विभिन्न मंचों पर उठा रही है. 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के अहंकार, कुशासन, अन्याय को हमेशा के लिए खत्म कर देगी. भाजपा सरकार हटेगी तभी लोगों को न्याय मिलेगा, भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें