CM Nitish Lapse Security: पटना में आज गुरुवार (2 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक हुई है। दरअसल, लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर श्रद्धांजलि देने के बाद जब सीएम नीतीश मंच से नीचे उतर रहे थे, तभी एक अज्ञात शख्स अचानक सुरक्षा घेरा तोड़कर सीधे उनके करीब पहुंच गया।
हैरानी की बात यह रही कि शख्स के हाथ में पीले रंग का कागज था और वह बिना किसी रोक-टोक के मुख्यमंत्री की ओर बढ़ रहा था। कुछ पल के लिए खुद नीतीश कुमार भी अचंभित रह गए। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे पकड़ लिया और मुख्यमंत्री से दूर कर दिया।
Z+ सुरक्षा पर उठ रहे सवाल
यह घटना सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बता दें कि सीएम नीतीश के पास Z+ श्रेणी की सुरक्षा है। ऐसे में इस तरह की कड़ी सुरक्षा को भेदकर मुख्यमंत्री के पास अज्ञात व्यक्ति का पहुंच जाना उनकी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। सवाल यह भी उठ रहा है कि Z+ श्रेणी के अलावा भी कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस और सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी तैनात थे, तो आखिर यह शख्स मुख्यमंत्री तक कैसे पहुंच गया?
इससे पहले काफिले में घुसी थी संदिग्ध कार
फिलहाल पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसका उद्देश्य क्या था। लेकिन इस घटना ने बिहार पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है। खासकर तब, जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है और सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही सीएम नीतीश के काफिले में अचानक एक संदिग्ध कार घुस गई थी। वहीं, अब उनके पास अचानक कोई शख्स पहुंच जाता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें