Dussehra 2025: दशहरे के दिन रावण दहन पर शोक मनाते हैं ये लोग, बताते है खुद को रावण का वंशज
पूरे देश में दशहरा का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.
लेकिन एक ऐसे समुदाय की जो रावण दहन पर शोक मनाता है. आइए जानते हैं.
गोधा श्रीमाली समुदाय
खुद को रावण का वंशज बताते हैं
. इस दिन दशहरा पर गोधा श्रीमाली समुदाय के लोग जश्न नहीं मानते.
रावण के पुतले को जलता हुआ देखने के बाद इस समुदाय के लोग स्नान करते हैं और उसके बाद जनेऊ बदलकर भोजन करते हैं.
ऐसा कहा जाता है कि त्रेता युग में रावण और मंडोर की मंदोदरी की शादी के दौरान जोधपुर में मंडोर से होकर बारात गुजरी थी.
इस बारात में शामिल गोधा परिवार इस क्षेत्र में बस गया था.
जहां राम की विजय का जश्न मनाया जाता है वहीं इस समुदाय के लोग दशहरा पर रावण की पूजा करते हैं.
बॉलीवुड का Rolls-Royce कनेक्शन: बॉलीवुड सेलेब्स की पहली पसंद, Badshah भी शामिल
Learn more