Sitamarhi News: बिहार के सीतामढ़ी जिले में दुर्गा पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मेहसौल थाना क्षेत्र के प्रतापनगर मोहल्ले में करंट लगने से पूजा समिति के सदस्य विपुल सिंह की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक, पूजा पंडाल के पास तेज बारिश से पानी भर गया था। इसी दौरान पानी में करंट फैल गया और यह हादसा हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
10 मिनट तक दौड़ता रहा करंट
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने बिजली आपूर्ति बंद कराने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों को फोन किया, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। करीब दस मिनट तक पानी में करंट दौड़ता रहा, इसी दौरान विपुल की जान चली गई।
हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप है कि विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत हुई और कई लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़ें- मोतिहारी पहुंचा ‘I LOVE मोहम्मद’ का विवाद, मस्जिद के बाहर लगे पोस्टर से इलाके में बढ़ा तनाव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें