कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना में दशहरा के मौके पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में अचानक अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गांधी मैदान में बने रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले तेज बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए। रावण का सिर टूटकर लटक गया, जबकि अन्य पुतलों को भी नुकसान पहुंचा है।

लगातार हो रही है बारिश

गांधी मैदान में हजारों की संख्या में दर्शक जुटे हुए हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम पांच बजे पारंपरिक रूप से लंका दहन करने वाले हैं। हालांकि लगातार हो रही बारिश और पुतलों के टूटने की घटना के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बिहार में दुर्गा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से पूजा समिति के सदस्य की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से झुलसे