Judges Earning After Retirement:  रिटायर होने के बाद कहां से कमाई करते हैं जज?

रिटायर होने के बाद जजों को अच्छी खासी पेंशन मिलती है.

लेकिन वे सिर्फ पेंशन पर निर्भर नहीं रहते, बल्कि उनकी कमाई के कई सोर्स होते हैं.

सुप्रीम कोर्ट के जजों को रिटायरमेंट के बाद जीवन पर्यंत लगभग 2.25 लाख रुपए मासिक पेंशन मिलती है.

जबकि उच्च न्यायालय के जजों की पेंशन थोड़ी कम होती है, इसके अलावा उन्हें स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए विशेष प्रावधान भी दिए जाते हैं.

रिटायर्ड जज अक्सर वरिष्ठ अधिवक्ताओं की तरह केसों की सलाह देते हैं या महत्वपूर्ण मुकदमों में वकालत करते हैं.

इसके अलावा कई जज एकेडमिक फील्ड और संस्थानों से जुड़ जाते हैं. वे लॉ यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर बनते हैं, सेमिनार और लेक्चर देते हैं, और पब्लिकेशन भी लिखते हैं.

कुछ जज अर्बिट्रेशन और मध्यस्थता के क्षेत्र में भी काम करते हैं. कई बार रिटायर जजों को कॉर्पोरेट और इंडस्ट्री से भी सलाहकार के रूप में रखा जाता है

रिटायर जज कई बार सरकारी समितियों और आयोगों में शामिल होते हैं.

इनमें मानवाधिकार आयोग, भ्रष्टाचार विरोधी आयोग और ट्रिब्यूनल जैसी संस्थाएं शामिल होती हैं.

iPhone 17 Pro Max: पाकिस्तान में कितनी है कीमत? जानिए भारत से सस्ता या महंगा