बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़िये का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह भेड़िये ने फिर चार लोगों पर हमला कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। ग्रामीणों ने शोर मचाकर भेड़िये को लाठियों से भगाया, और घटना गांव के सीसीटीवी में कैद हो गई। फिलहाल वन विभाग ने आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने में जुट गई है।

भेड़िये ने चार लोगों पर हमला किया

यह पूरा मामला जिले के कैसरगंज तहसील के गंडारा गांव का है। जहां आज सुबह भेड़िये ने चार लोगों पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। ग्रामीणों ने शोर मचाकर भेड़िये को लाठियों से भगाया, और घटना गांव के सीसीटीवी में कैद हो गई।घायलों में किशन (7), खातीजा (1.5), रुबीना (15) और अली शेर (38) शामिल हैं। इस बार भेड़िये ने अपना इलाका बदलकर दूसरे गांव की ओर रुख किया।

READ MORE: दलित अपराध में UP नंबर-1ः NCRB 2023 की रिपोर्ट शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, बोले- एक होर्डिंग इस सच का भी लगना चाहिए

घटना के बाद इलाके के लोग चौकन्ना हो गए। ग्राम प्रधान हसनैन कमाल ने सभी घायलों का इलाज कराया और वन विभाग को सूचना दी। आदमखोर भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने मैनपॉवर के साथ आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया है।