Google Pay Customer Care Number: आजकल ज्यादातर लोग रोजमर्रा की खरीदारी से लेकर बड़े-बड़े पेमेंट तक के लिए UPI ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करते हैं. इनमें सबसे ज्यादा यूज होने वाला ऐप है Google Pay (GPay). आसान और तेज ट्रांजैक्शन के लिए यह ऐप भरोसेमंद माना जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पेमेंट करते समय नेटवर्क या किसी तकनीकी वजह से पैसे अकाउंट से कट जाते हैं लेकिन रिसीवर तक नहीं पहुंचते. ऐसी स्थिति में लोग सबसे पहले कस्टमर केयर से मदद लेने के बारे में सोचते हैं.
Also Read This: पुतिन ने खेला भारत के साथ डबल गेम ! मना करने के बावजूद दुश्मन को भेजेगा फाइटर जेट इंजन : ब्लॉक III बनाने की कोशिश
यह है दिक्कत
अधिकतर लोगों को Google Pay Customer Care का आधिकारिक नंबर पता ही नहीं होता. गूगल करने पर अक्सर कुछ नकली नंबर सामने आ जाते हैं, जिनके जरिए धोखाधड़ी करने वाले यूजर्स से बैंक डिटेल लेकर ठगी कर सकते हैं. ऐसे मामलों से बचने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास पहले से ही Google Pay का असली हेल्पलाइन नंबर सेव होना चाहिए.
Google Pay Customer Care से संपर्क कैसे करें? (Google Pay Customer Care Number)
गूगल पे कस्टमर केयर से बात करने का आधिकारिक तरीका बहुत आसान है. कंपनी ने अपने ऐप और सपोर्ट पेज पर इसका सही नंबर और प्रक्रिया दी हुई है.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Pay App खोलें.
- ऊपर दाईं तरफ बने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएं और Get Help ऑप्शन चुनें.
- यहां जाने पर सबसे आखिर में आपको Contact Support का विकल्प दिखाई देगा.
- Contact Support पर टैप करने के बाद आपको Call/Chat का विकल्प मिलेगा.
- जैसे ही आप कॉल पर क्लिक करेंगे, आपको कंपनी का असली कस्टमर केयर नंबर दिखाई देगा.

Also Read This: कॉलेज छोड़ा, शुरू किया बिजनेस: 22–23 साल की उम्र में दो दोस्तों ने बनाई 4480Cr और 5380Cr की नेटवर्थ, बने सबसे कम उम्र के अरबपति
आधिकारिक GPay हेल्पलाइन नंबर (Google Pay Customer Care Number)
कस्टमर केयर से सीधे बात करने के लिए Google Pay ने जो नंबर जारी किया है, वह है:
टोल-फ्री नंबर: 1-800-419-0157
इस नंबर पर कॉल करके आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ जैसी भाषाओं में अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
क्यों जरूरी है सही नंबर? (Google Pay Customer Care Number)
आज के समय में ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गलत नंबर पर कॉल करने से आपकी बैंक डिटेल्स, UPI PIN या OTP जैसी जानकारी लीक हो सकती है. ऐसे में सावधानी बेहद जरूरी है. हमेशा ध्यान रखें कि GPay कस्टमर केयर के लिए सिर्फ ऊपर दिया गया आधिकारिक नंबर ही इस्तेमाल करें.
Also Read This: दशहरा पर फोटो को दें AI का फेस्टिव टच: Google Gemini पर डालें ये 7 प्रॉम्प्ट्स, मिलेगा त्योहारों वाला परफेक्ट लुक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें