Paan on Dussehra: दशहरा पर क्यों है पान खाने की परंपरा, जानिए इसके पीछे का कारण
आज देशभर में विजयादशमी का पर्व मनाया जा रहा है. विजयादशमी को दशहरा के नाम से भी जाना जाता है.
हिंदू धर्म में दशहरा को बड़े ही धूम-दाम से मनाया जाता है. कई जगह पर इस दिन जलेबी और पान खाने की परंपरा है.
तो चलिए जानते हैं दशहरा पर आखिर क्यों खाया जाता है पान
दशहरे के दिन पाना खाने की परंपरा है.माना जाता है कि रावण से युद्ध जीतने की खुशी को वानरों ने पान के पत्ते खाकर सेलिब्रेट किया था.
उसी दिन विजयदशमी पर पान का सेवन करना शुभ माना जाने लगा.
Dry Day On October 2nd: शराब खरीदना और बेचना अपराध, क्या पीने पर भी हो सकती है सजा?
Learn more