लखनऊ. एनसीआरबी 2023 की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि यूपी में सबसे ज्यादा दलितों पर अत्याचार के मामले सामने आए हैं. दलितों पर अत्याचार के मामले में यूपी नंबर वन पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, 15130 मामले दलितों पर अत्याचार के दर्ज हुए. जिसे लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है. साथ ही आंकड़ों को दिखाते हुए एक होर्डिंग लगाने की मांग कर डाली.
इसे भी पढ़ें- अफेयर का शक, विवाद और… छत में सोई महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, कांप उठा इलाका, जानिए कत्ल के पीछे की पूरी कहानी
अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, एक आंकड़ा ये भी है. भाजपा सरकार के काम को सिर्फ पक्षपात के चश्मे से नहीं, पीड़ा भरी आंख से भी देखा जाए. उप्र में दलित दमन चरम पर है. एक टीवी शो इस आंकड़े पर भी होना चाहिए. एक होर्डिंग इस सच का भी लगना चाहिए. एक विस्तृत रिपोर्ट इस पर भी समाचार के रूप में प्रसारित-प्रकाशित होनी चाहिए. एक एसआईटी इसकी विवेचना के लिए भी बननी चाहिए.
इसे भी पढ़ें- बिल्कुल रिस्क नहीं ले सकते! जुमे की नमाज के देखते हुए बरेली फिर 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद, अलर्ट मोड पर प्रशासन
आगे उन्होंने कहा, एक अध्याय इसके लिए भी, पाठ्यक्रम में जोड़ा जाए. एक जांच आयोग इसके लिए भी बैठाया जाए. एक विशेष वाहिनी, दलित-दमन के उन्मूलन के लिए भी बनाई जाए. एक श्वेतपत्र इस काले अपराध पर भी आना चाहिए. एक रोड शो इस समस्या के बारे में भी जागरूकता फैलाने के लिए निकाला जाए. एक ‘पांच हज़ार वर्षीय’ आयोजन, इस ऐतिहासिक उत्पीड़न की ‘पंच सहस्राब्दी’ के रूप में, चेतना जगाने के लिए भी आयोजित किया जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें