प्रयागराज. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे एक जुलूस को रौंद दिया. हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों में एक को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कार चालक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- दलित अपराध में UP नंबर-1ः NCRB 2023 की रिपोर्ट शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, बोले- एक होर्डिंग इस सच का भी लगना चाहिए

बता दें कि पूरा मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र का है. सुल्तानपुर खास के रहने वाले कुछ लोग दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे. डीजे की धुन में लोग नाच रहे थे कि तभी पीछे से कार आई और कई लोगों को रौंद दिया. हादसा होते ही लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- बिल्कुल रिस्क नहीं ले सकते! जुमे की नमाज के देखते हुए बरेली फिर 2 दिन के लिए इंटरनेट बंद, अलर्ट मोड पर प्रशासन

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मऊआइमा में भर्ती कराया. जहां से एक गंभीर घायल युवक को प्रयागराज रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. साथ ही कार को भी जब्त किया है. वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.