100 रुपये का सिक्का हुआ जारी, जानिये भारत में कितने रुपये तक के मिलते हैं सिक्के?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक विशेष 100 रुपये का सिक्का और एक डाक टिकट जारी किया है.
ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत में कितने रुपये तक के सिक्के मिलते हैं?
भारत में फिलहाल 50 पैसे से लेकर 20 रुपये तक के मूल्यवर्ग यानी Denominations में सिक्के प्रचलन में हैं.
इनमें 1 रुपये, 2 रुपये, 5 रुपये और 10 रुपये के सिक्के आम तौर पर बाजार में आसानी से देखने को मिलते हैं और डेली लाइफ के लेन-देन में बड़े पैमाने पर यूज होते हैं.
20 रुपये का सिक्का हाल के वर्षों में जारी किया गया है और धीरे-धीरे इसका चलन बढ़ रहा है.
इसके अलावा 75, 90, 125, 150 और 1000 रुपये के सिक्के भी जारी किए गए हैं. हालांकि, इन सिक्कों का इस्तेमाल आम लेन-देन में नहीं किया जाता है.
Dry Day On October 2nd: शराब खरीदना और बेचना अपराध, क्या पीने पर भी हो सकती है सजा?