इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दशहरा पर्व के दिन एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। पंधाना थाना क्षेत्र के पाडल फाटा गांव के पास जमाली में आबना नदी पर पुलिया से मूर्ति विसर्जन करके लौट रही लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर नीचे नदी में गिर गई। इस भयानक दुर्घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य लापता बताए जा रहे हैं। कुछ शवों को नदी से बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन तेज बहाव के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

READ MORE: दर्दनाक हादसा: बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौके पर मौत, मंजर देख दहल उठे लोग   

घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है, जब ग्रामीण क्षेत्र के लोग दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर अपने गांवों की ओर लौट रहे थे। ट्रॉली में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग समेत करीब 20-25 लोग सवार थे। अचानक पुलिया पर संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी के तेज बहाव में समा गई। ट्रॉली के गिरते ही चीख-पुकार मच गई, लेकिन बहाव इतना तेज था कि तुरंत बचाव संभव नहीं हो सका।

READ MORE: मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा: दुर्गा प्रतिमा उठाते समय अचानक पलट गई क्रेन, जान बचाकर भागे लोग, VIDEO आया सामने

मौके पर पहुंची पंधाना थाना पुलिस, जिला प्रशासन की टीमें और स्थानीय एसडीआरएफ की यूनिट ने तुरंत रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया। अब तक 4-5 शव नदी से बरामद हो चुके हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों को खंडवा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि ड्रोन और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लापता लोगों की संख्या 10 से अधिक हो सकती है, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोग खुद बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वे रस्सियां और नावों का इस्तेमाल कर लापता लोगों को खोजने में मदद कर रहे हैं। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H