बुलंदशहर. बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था की दुहाई देने वाली यूपी सरकार और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के तमाम दावे सफेद झूठ और खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं. खुर्जा तहसील के गांव शाहपुर कला में बीमारी की वजह से एक-एक कर 8 लोगों की मौत हो गई है. लोगों में खौफ का माहौल देखने को मिल रहा है. अब सवाल उठ रहा कि विकास की बयार बहाने वाली सरकार की व्यवस्था ही इतनी ही दुरुस्त है तो 8 लोगों की मौत कैसे हो गई? इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत के लिए मौत भी कुबूल है! जंगल में युवक और युवती की मिली लाश, दोनों के पास से पुलिस को जो चीजें मिली…
बता दें कि खुर्जा तहसील के गांव शाहपुर कला में लोग बुखार और बीमारी से जूझ रहे हैं. 1 महीने के अंदर बीमारी की वजह से 8 लोगों की जान जा चुकी है. ग्रामीणों का दावा है कि गांव में 500 से 600 घर हैं और हर घर में डेंगू, टाइफाइड और मलेरिया जैसी बीमारी की चपेट में हैं. बीमारी की वजह से कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- दलित अपराध में UP नंबर-1ः NCRB 2023 की रिपोर्ट शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, बोले- एक होर्डिंग इस सच का भी लगना चाहिए
वहीं बीमारी फैलने के स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप करने का दावा कर रही है. ग्रामीणों की मांग है कि गांव में फैली बीमारी को लेकर शासन-प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. कैंप लगवाकर सभी की जांच कराने की जरूरत है, ताकि आगे किसी औऱ की जान न जाए. साथ ही ग्रामीणों ने गंदगी में बहुत ज्यादा गंदगी होने का दावा किया है. ग्रामीणों का कहना है कि नालियां भरी हुई हैं, लेकिन सफाई कराने वाला कोई नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें