सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बड़ा हादसा हो गया। जहां मूर्ति विसर्जन को जा रहे 9 बच्चे अचानक 11 हजार वोल्ट की तार चपेट में आए गए और उन्होंने जोरदार करंट लगा। बच्चों को तुरंत लोटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्होंने तत्काल माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया।

गाड़ी में बैठे बच्चों को लगा करंट का झटका

यह पूरा मामला जिले के लोटन थाना क्षेत्र का है। जहां पिकअप सवार होकर ठोठरी गांव के बच्चे मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गाड़ी के लोहे का एंगल अचानक 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से टकरा गया। जिससे गाड़ी पर बैठे नौ बच्चों को करंट को जोरदार झटका लगा।

READ MORE: UP सरकार और कितनी मौत का इंतजार? गांव में फैली बीमारी, एक-एक कर 8 लोगों को निगल गई मौत, डर के साए में ग्रामीण

यह देखते ही ग्रामीणों के होश उड़े गए। ग्रामीणों ने दौड़कर बच्चों को गाड़ी से नीचे उताराया और तुरंत लोटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते ही उन्हें माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर किया। जहां उनका इलाज जारी है।