भोपाल। मध्य प्रदेश में दशहरा के पावन पर्व पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों ने पूरे राज्य को शोक की लहर में डुबो दिया है। खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम जामली और अर्दला में ट्रैक्टर-ट्रॉली के तालाब या डैम के बैकवाटर में गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 8 बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। वहीं, उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के समीप एक अन्य हादसे में भी 2 लोगों की जान चली गई। जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।
READ MORE: MP में दशहरा पर दर्दनाक हादसा: दुर्गा विसर्जन से लौट रही ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन हादसों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा की है। उन्होंने लिखा, दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में दिवंगत हुए लोगों के परिजन को 4-4 लाख की सहायता। अत्यंत दुखद हैं। खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है।
यह है पूरी घटना
खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के जामली और अर्दला गांवों से लगभग 30-35 ग्रामीण दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर अर्दला डैम के पास पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में क्षमता से अधिक लोग सवार होने के कारण संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह डैम के बैकवाटर या तालाब में पलट गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें 8 नाबालिग लड़कियां और महिलाएं शामिल हैं। मृतकों में मुख्य रूप से बच्चे और युवा थे, जो उत्सव की खुशी में शामिल होने के लिए निकले थे। स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीमों ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। कई घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिलाधिकारी खंडवा ने बताया कि कुछ लोग अभी भी लापता हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें