गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विजयदशमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्मांतरण और लव जिहाद को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमें समाज तोड़क, समाज के उन दुश्मनों से सावधान रहना होगा… जो लगातार समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे है। हम उन लोगों से भी जिन्हें शांति और सौहार्द पसंद नहीं है। उनसे भी सतर्क रहना होगा।

लव जिहाद के खिलाफ विधेयक पास हुआ

सीएम योगी ने बताया कि याद रखना कि उत्तर प्रदेश में हमने एंटी कन्वर्जन बिल भी बनाया है। धर्मांतरण विरोधी बिल और लव जिहाद के खिलाफ हमारा एक विधेयक पास हुआ है। जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा, उससे सख्ती के साथ निपटने का प्रयास हम लोग कर रहे है लेकिन समाज को भी इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा। समाज को इसके लिए इकट्ठा होना होगा। हम सब एकजुट होकर कार्य करेंगे तो दुनिया की कोई ताकत आपका बाल बांका नहीं कर पाएगी।

READ MORE: ‘जब सत्ता में थे तो कहते थे कि राम हुए ही नहीं…’, गोरखपुर में गरजे सीएम योगी, कहा- भारत का वैभव खत्म करने की कोशिश हुई

प्रभु श्रीराम ने मर्यादा का पाठ पढ़ाया।

सीएम योगी ने आगे कहा कि सनातन धर्म केवल एक उपासना विधि नहीं है। सनातन धर्म की व्यवस्था पर हम सबका विश्वास होना चाहिए। सनातन धर्म चराचर जगत की सुरक्षा की गारंटी है। कुछ लोगों की प्रवृत्ति बन गई है, जिन्हें भारत के गौरव पर गौरव की अनुभूति नहीं होती थी। जब सत्ता में थे तो कहते थे कि राम हुए ही नहीं, श्री कृष्ण हुए ही नहीं। देवों को मानते नहीं थे। भारत को कमजोर करत थे। भारत का वैभव खत्म करने की कोशिश हुई लेकिन प्रभु श्रीराम ने मर्यादा का पाठ पढ़ाया।