ICC T20 World Cup 2026: साल 2026 में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होने वाले ICC T20 World Cup 2026 के लिए जिम्बाब्वे और नामीबिया ने अफ्रीका रीजनल क्वालिफिकेशन के शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी जगह पक्की कर ली है। अब तक इस मेगा इवेंट के लिए कुल 17 टीमों के नाम तय हो चुके हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। साल 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 में जगह बनाने वाली टीमें पहले ही इस इवेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं। इसके अलावा कुछ टीमें रैंकिंग के आधार पर सीधे क्वालीफाई हुईं। बाकी की टीमों का चयन क्षेत्रीय क्वालीफिकेशन राउंड से होगा।
जिम्बाब्वे और नामीबिया की सफलता
अफ्रीका रीजनल क्वालीफिकेशन के टॉप 2 टीमों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह मिलने वाली थी। इस टूर्नामेंट में नामीबिया ने पहले सेमीफाइनल में तांजानिया को 63 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की और मेगा इवेंट का टिकट भी हासिल किया।
वहीं जिम्बाब्वे, जो पिछली बार क्वालीफिकेशन में सफल नहीं हो पाया था, इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे सेमीफाइनल में केन्या को 7 विकेट से मात देकर सीधे फाइनल में जगह बनाई और टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर गया।
अब तक क्वालीफाई टीमें
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक कुल 17 टीमों के नाम तय हो चुके हैं। इनमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और नामीबिया शामिल हैं।

बचे तीन स्थानों के लिए मुकाबले
बाकी की तीन टीमें ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफिकेशन राउंड से चुनी जाएंगी। इस राउंड में ओमान, यूएई, कतर, नेपाल, सामोआ, कुवैत, मलेशिया, जापान और पापुआ न्यू गिनी की टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों को तीन-तीन के अलग ग्रुप में बांटा गया है। मुकाबले 8 अक्टूबर से ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H