'कांतारा': हीरोइन से कम नहीं एक्टर ऋषभ शेट्टी की वाइफ प्रगति, देखिये तस्वीरें

ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं.

ऋषभ शेट्टी के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो सभी जानते हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बहुत ही कम लोगों को पता है.

बता दें, एक्टर की पत्नी का नाम प्रगति शेट्टी हैं. दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जाता है.

प्रगति शेट्टी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी सभी फोटोज को यूजर्स ढेर सारा प्यार भी देते हैं.

हसीना अपनी सादगी और खूबसूरती से सभी का दिल चुरा ले जाती हैं. उनकी इसी अदा पर तो यूजर्स कायल हैं.

प्रगति का स्टाइल और फैशन भी किसी से कम नहीं है. फैशन के मामले में वो कई बड़ी हीरोइंस को भी मात देती हैं

इंडियन हो या वेस्टर्न वेयर सभी आउटफिट्स को प्रगति बड़े ही ग्रेसफुल तरीके से कैरी करती हैं.

Judges Earning After Retirement: रिटायर होने के बाद कहां से कमाई करते हैं जज?