Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (2 अक्टूबर 2025) की खबरों में दिल्ली के बच्चे पढ़ेंगे देश निर्माण में RSS का योगदान; दिल्ली को मिलेगी आधुनिक बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट सुविधा; दिल्ली में कॉमर्शियल गाड़ियों की एंट्री पर लगेगा चार्ज; गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ के 2 शूटरों का एनकाउंटर प्रमुख रही।

1. दिल्ली के बच्चे पढ़ेंगे देश निर्माण में RSS का योगदान

दिल्ली बच्चे देश के निर्माण में आसएसएस (RSS) यानी संघ के योगदान को पढ़ेंगे। दरअसल रेखा गुप्ता सरकार स्कूलों में ‘राष्ट्रनीति कोर्स’ लाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत तहत बच्चों को न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों और लोकतांत्रिक मूल्यों के बारे में पढ़ाया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे जुड़े नेताओं के योगदान को भी शामिल किया जाएगा। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद (Ashish Sood) ने पुष्टि की है कि ‘राष्ट्रनीति’ कोर्स का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। इसमें RSS, प्रमुख नेताओं और सामाजिक गतिविधियों को इस पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा।

पूरी खबर पढ़े…

2. दिल्ली को मिलेगी आधुनिक बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट सुविधा

 नेशनल राजधानी दिल्ली जल्द ही दो नए और आधुनिक बायो-मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट (Bio-medical waste treatment plant) मिलने वाले हैं। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसका ऐलान किया है। सिरसा ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को इस दिशा में पारदर्शी और समयबद्ध टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

पूरी खबर पढ़े…

3. दिल्ली में कॉमर्शियल गाड़ियों की एंट्री पर लगेगा चार्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल गाड़ियों (आवश्यक खाद्य वस्तुएं) लेकर आने वाले वाहनों को हरित शुल्क रियायत को सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल से मिलती आ रही यह रियायत अब खत्म करने का आदेश दिया है। देश के शीर्ष न्यायालय के आदेश के बाद दिल्ली में जरूरी खाद्य वस्तुएं लेकर आने वाले वाहनों को भी अब हरित शुल्क चुकाना होगा।

पूरी खबर पढ़े…

4. गैंगस्टर रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ के 2 शूटरों का एनकाउंटर

 दिल्ली में एनकाउंटर हुआ है। मुठभेड़ कालिंदी कुंज इलाके में हुई है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की काउंटर इंटेलीजेंस टीम की गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit-Godara)-गोल्डी बराड़ (Goldy Brar)-वीरेंदर चारण के 2 शूटरों के साथ मुठभेड़ हो गई। दोनों शूटरों के पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शूटरों के नाम राहुल और साहिल हैं।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली पुलिस ने नंदू गैंग पर कसा शिकंजाः दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर कपिल संगवान उर्फ नंदू के संगठित अपराध सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने नंदू गैंग पर शिकंजा कसते हुए 9 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी पर मकोका (MCOCA) लगाया गया है। जबकि सरगना नंदू फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है। उस पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली घी बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ः त्योहारों की भीड़ में सावधान हो जाने की जरूरत है क्योंकि आपके घर जो घी आ रहा है हो सकता है कि वो नकली हो, मिलावटी हो और उसे खाने से आप अस्पताल पहुंच जाए. दिल्ली पुलिस की क्राइमब्रांच मिलावट खोरों पर कड़े चाबुक चला रही है इसी कड़ी में राजधानी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में मिलावटी देसी घी बनाने वाले फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 1,625 किलोग्राम नकली घी जब्त किया गया है. पुलिस नें तीन अवैध निर्माण इकाइयां ध्वस्त कर छह आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m