CG Morning News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. वे शुक्रवार रात्रि 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे और विमानतल से सीधे नवा रायपुर स्थित होटल मेफेयर रिसार्ट जाएंगे. यहां रात्रि विश्राम करेंगे और दूसरे दिन 4 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होटल से रवाना होकर विशेष विमान से जगदलपुर जाएंगे. जगदलपुर स्थित मॉ दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, फिर मुरिया दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे.
यह कार्यक्रम सिरहासार भवन सिविल लाईन में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृहमंत्री शाह लालबाग पहुंचेंगे, जहां एक मंचीय कार्यक्रम में शामिल होंगे दोपहर भोजन के बाद करीब 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

सीएम साय आज आरंग को देंगे करोड़ो के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को सीएम सुबह 11:30 बजे शहीद स्मारक भवन में आयोजित Policy Watch India Foundation Programme में हिस्सा लेंगे. इसके बाददोपहर 12:40 बजे हेलीकॉप्टर से आरंग के भंडारपुरीधाम रवाना होंगे. दोपहर 1:00 बजे वे यहां आयोजित सतनामी समाज के “गुरु दर्शन एवं संत समागम मेला” में शामिल होंगे. साथ ही करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से निकलकर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर जाएंगे.
जेल परिसर में आज रक्तदान शिविर
रायपुर. राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ (छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025) के उपलक्ष्य पर जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन केन्द्रीय जेल परिसर में तीन अक्टूबर को किया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महानिदेशक जेल हिमांशु गुप्ता उपस्थित रहेंगे. शिविर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा.
मराठी सोहला (मेला) का आयोजन
रायपुर. महाराष्ट्र मंडल की 90वा वर्षगांठ समारोह पर तीन दिवसीय 3 से 5 अक्टूबर तक मराठी सोहला (मेला) का आयोजन किया जा रहा है. इस मेला में शुक्रवार को शाम 7 बजे मराठी के दिग्गज स्टैंडअप कॉमेडियन दीपक देशपांडे दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोटपोट करेंगे. सांस्कृतिक समिति के समन्वयक प्रेम उपवंशी ने बताया कि सोलापुर निवासी और जी मराठी के सुप्रसिद्ध रियालिटी शो पहले हास्य सम्राट दीपक देशपांडे मराठी फिल्म इंडस्ट्री के नीलू फूले, अशोक सराफ, श्रीराम लागू, लक्ष्मीकांत बिर्डे सहित अनेक कलाकारों और राजनेता शरद पवार की हूबहू आवाज निकालने के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं. आम जनता के बीच इनकी पहुंच इनके गजब के ऑब्जर्वेशन के कारण है. महाराष्ट्र मंडल के तीन दिवसीय समारोह के प्रत्येक दिन एक से एक कार्यक्रम होंगे.
भाजपा के भ्रष्टाचार का अड्डा बना जेम पोर्टल : कांग्रेस
कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने गुरुवार को एक बयान जारी कर जेम पोर्टल में गडबड़ी पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आए ताजा बयान पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है, अब तक जितनी भी खरीदी जेम पोर्टल से हुई है, यदि उसकी सोशल ऑडिट कराई जाए, तो करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा होगा.
आगे कहा कि जेम पोर्टल में गड़बड़ी की बात तो सरकार खुद स्वीकार कर रही है, यहीं वजह है कि मुख्यमंत्री को सचिव और विभागाध्यक्षों की बैठक में ऐसे निर्देश देने पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल से जितनी भी खरीदी हुई है, सभी खरीदी मैनेज रही है. इसी जेम पोर्टल से 300 रुपए का जग 32 हजार में खरीदा गया है. 1 लाख की टीवी 10 लाख में और 60 हजार की रोटी मेकिंग मशीन 8 लाख में खरीदी गई है. इतना ही नहीं 1539 का ट्रेक सूट 2499 में खरीदा गया है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
शहीदी यात्रा
संस्थान- सिक्ख समाज छत्तीसगढ़
स्थान- श्री गुरुद्वारा रेलवे स्टेशन रोड
समय- सुबह 8 बजे से.
एंटिक पीस प्रदर्शनी
संस्थान- महाराष्ट्र मंडल
स्थान- महाराष्ट्र मंडल, चौबे कॉलोनी
समय दोपहर 2 बजे से.
डॉ. राम माधव की पुस्तक पर परिचर्चा आज
रायपुर. संघ प्रचारक व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राम माधव की पुस्तक ‘द न्यू वर्ल्डः ट्वेंटीफर्स्ट सेंचुरी ग्लोबल ऑर्डर एंड इंडिया’ पर राजधानी के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम गृह में 3 अक्टूबर शुक्रवार को शाम 4 बजे एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है. यह आयोजन साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद एवं छत्तीसगढ़ यंग थिंकर्स फाउंडेशन के बैनर तले होगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता डॉ. राम माधव शामिल होंगे. मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिरकत करेंगे और अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें