लखनऊ. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के कार्यालय में तैनात अधिकारी रविन्द्र शुक्ला पर जानलेवा हमला किया गया है. गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में उनकी कार को टक्कर मारी गई, फिर दबंगों ने बुरी तरह पीट-पीटकर अधिकारी को ही लहूलुहान कर दिया. रविन्द्र शुक्ला के साथ उनकी बेटी भी थी.

इसे भी पढ़ें : बाल-बाल बचे विधायक राज प्रसाद उपाध्याय: नीलगाय से टकराई कार, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त

दबंगों ने दोनों से बदतमीजी की और धमकियां भी दी. चश्मदीदों के मुताबिक हमलावर दादागिरी दिखाते रहे और खुलेआम धमकाते रहे.