विक्रम मिश्र, बलरामपुर. श्रीदत्तगंज क्षेत्र से रामलीला देखकर लौट रहे 6 युवकों की दो बाइकों की टक्कर में दर्दनाक मौत हो गई. हादसा नगर क्षेत्र के उतरौला मार्ग पर कांदभारी गांव के पास देर रात करीब 12 बजे हुआ. प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों की पहचान संजय (25) और अंकित (21), सीताराम (22) और गोलू उर्फ संतोष मौर्य (23)के रूप में हुई. चारों मृतक महराजगंज तराई क्षेत्र के मूराडीह गांव के रहने वाले थे. एक ही परिवार के दो-दो बेटों की मौत से गांव में मातम छा गया है.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : डिप्टी सीएम के कार्यालय में तैनात अधिकारी पर जानलेवा हमला, दबंगों ने किया लहूलुहान

हादसे में गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र कुमार मौर्य (24) को लखनऊ और दिनेश मौर्य (23) को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था.