राहुल शर्मा, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुलिस (खाकी) की संवेदनहीनता का मामल सामने आया है। मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सफाई दी है।

दरअसल मामला दबोह थाना क्षेत्र का है। मारपीट में घायल एक युवक थाने के बाहर तड़पता रहा था और पुलिस घायल युवक के भाई से अपनी कार धुलवाती रही। कार धुलवाने के एक घंटे बाद एफआईआर दर्ज की। बताया जाता है कि दीवार बनाने को लेकर पीड़ित की चाचा से विवाद हुआ था। पीड़ित ने पुलिस पर एफआईआर के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है। पैसे नहीं देने पर फरियादी को ही आरोपी बनाया है।

सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खबरः महंगे गिफ्ट कहां से आए बताना जरूरी नहीं, 60 साल पुराने सिविल सेवा

पुलिस ने दी सफाई

मामले में पुलिस ने सफााई दी है। कहा -दोनों पक्ष के लोगों के घायल होने पर कााउंटर केस दर्ज किया गया है। टीआई राकेश शर्मा ने कार धुलवाने की घटना की निंदा की है। थाने में पदस्थ एसआई रविन्द्र माझी ने अपनी कार धुलाई थी।

MP में विदाई से पहले मानसून मचाएगा तबाही! 17 जिलों में बारिश की चेतावनी, अगले 24 घंटे में 8 इंच तक पानी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H