प्रतापगढ़. रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने विजयदशमी के दिन कुंडा में शस्त्र पूजन कर अपनी ताकत दिखाई. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी भानवी सिंह को जवाब भी दे दिया. रानी भानवी ने उन पर विध्वंसक हथियार रखने के आरोप लगाए थे. कुछ दिन पहले ही भानवी सिंह ने शस्त्रों के जखीरा की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राजा भैया पर गंभीर आरोप लगाए थे.

इसे भी पढ़ें : यह शायद पहली बार होगा कि… फोटो शेयर कर भानवी सिंह ने राजा भैया के खिलाफ पेश किए सबूत, लिखी चौंका देने वाली बातें

राजा भैया के शस्त्र पूजन का वीडियो सामने आया है. जिसमें करीब 200 से ज्यादा देशी-विदेशी हथियारों को टेबल पर सजे दिख रहे हैं. हथियारों में पिस्टल, रिवॉल्वर, 12 बोर की बंदूक, राइफल और थर्टी कारबाइन शामिल है. हर साल दशहरे पर राजा भैया अपने शस्त्रागार में रखें हथियारों की पूजा करते हैं. उनकी पत्नी के हथियारों के वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की वजह से इस बार मामला सुर्खियों में है. शस्त्र पूजन के बाद राजा भैया ने कहा कि सारे शस्त्र हमारे हैं.

इसे भी पढ़ें : इस तरह धीरे-धीरे… राघवी सिंह ने जारी किया वीडियो, सीएम योगी से की मांग, कहा- हमको, हमारी मां को और हमारी बहन को एक बार में ही मरवा दीजिए…

दरअसल, भावनी सिंह ने 18 सिंतबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि राजा भैया के पास अवैध हथियारों का जखीरा है. उनके पास कुछ ऐसे हथियार हैं, जिनसे हमले में तमाम लोग मारे जा सकते हैं. ये हथियार जन सुरक्षा और आंतरिक शांति के लिए खतरा बन सकते हैं. भानवी सिंह का आरोप था कि राजा भैया के पास प्रतिबंधित विदेशी हथियारों का जखीरा है, जो विनाशकारी है. जिसे पीएमओ ने गृह मंत्रालय को ट्रांसफर दिया था और गृहमंत्रालय ने जांच करके रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे.

इसे भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर खुली राजपरिवार की कलई : बेटे के पोस्ट पर भानवी सिंह का जवाब, कहा- भरोसा नहीं हो रहा है कि मेरा कोई बेटा “कपूत” भी हो सकता है

भानवी सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि ‘यह शायद पहली बार होगा कि बेहद खतरनाक किस्म के अवैध हथियार का पूरा जखीरा किसी व्यक्ति के पास होने की जानकारी सबूत सहित देने के बावजूद संबंधित व्यक्तियों को सबूत मिटाने, तथ्यों से छेड़छाड़ करने और शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ही जोखिम में डालने का पूरा अवसर दिया जा रहा है.’ आगे उन्होंने कहा कि यह इसलिए लिख रही हूं, क्योंकि जब से मेरी शिकायत पीएमओ और गृहमंत्रालय से प्रक्रिया के तहत और संदर्भ सहित जांच के लिए प्रमुख सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई तब से सिलसिलेवार तरीके से मुख्य अपराध से ध्यान बंटाने, तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सहानुभूति अर्जित करने और मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाने का सिलसिला शुरू हो गया है.