Rajasthan News: केंद्र सरकार ने बिहार कैडर की 2021 बैच की IAS शैलजा पांडे का तबादला राजस्थान कैडर में कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार यह बदलाव उनके विवाह के आधार पर किया गया है। शैलजा की शादी राजस्थान कैडर के 2015 बैच के IFS गौरव गर्ग से हुई है।

गौरतलब है कि पिछले नौ महीनों में अन्य राज्यों से 8 IAS-IPS अधिकारी राजस्थान कैडर में स्थानांतरित हुए हैं। इनमें 6 महिला अधिकारी शामिल हैं।
हाल के प्रमुख तबादले
- IAS रश्मि रानी (2021 बैच) को तमिलनाडु से राजस्थान भेजा गया। उनकी शादी राजस्थान कैडर के IPS कार्तिकेय वर्मा (2023 बैच) से हुई है। आदेश 24 जनवरी को जारी हुए।
- IAS गरिमा नरुला (2023 बैच) का तबादला 27 जून को तेलंगाना से राजस्थान किया गया। उन्होंने इसी बैच के राजस्थान कैडर के IAS रजत यादव से विवाह किया है।
- IAS चारू (2022 बैच) को त्रिपुरा से राजस्थान भेजा गया। उनकी शादी राजस्थान कैडर के IPS सुजीत शंकर (2020 बैच) से हुई है। आदेश 19 जून को जारी हुए।
- IPS पी.डी. नित्या (2016 बैच, AGMUT कैडर) को जून में राजस्थान कैडर मिला। उनकी शादी राजस्थान कैडर के IPS पंकज यादव (2022 बैच) से हुई है।
- IAS प्रतिभा वर्मा (2020 बैच, राजस्थान) और IAS जयदेव सीएस (2020 बैच, यूपी) के विवाह के बाद जयदेव का तबादला 31 जनवरी को राजस्थान किया गया।
- IAS आशीष मिश्रा (2021 बैच, उत्तराखंड) का 11 अप्रैल को तबादला राजस्थान किया गया। उन्होंने राजस्थान कैडर की IAS अंशु प्रिया (2022 बैच) से विवाह किया है।
- IAS छाया सिंह (2024 बैच, मध्य प्रदेश) का भी 11 अप्रैल को राजस्थान तबादला हुआ। उन्होंने राजस्थान कैडर के IAS मोहित कासनियां (2022 बैच) से विवाह किया है।
पढ़े ये खबरें
- CGPSC Exam 2024 में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री साय ने दी बधाई, कहा- छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी ने हमेशा साहस और लगन का दिया परिचय
- राजा वड़िंग को हाईकोर्ट से बड़ी राहत : बूटा सिंह पर विवादित टिप्पणी मामले में पंजाब SC कमीशन की कार्रवाई पर रोक
- CG News : वाहन चेकिंग के दौरान अवैध उगाही, एसपी ने आरक्षक को किया लाइन अटैच
- Rajasthan News: हाईकोर्ट में 26 नवंबर को होगी सुनवाई: वित्त सचिव, आबकारी आयुक्त तलब
- ओडिशा में रोजगार की बड़ी सौगात! मेगा जॉब मेले में CM माझी बांटेगे 13 विभागों के 7,000 सरकारी नियुक्ति पत्र
