आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता, दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव(Ashwini Vaishnav) की सराहना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि अक्सर वे रेल मंत्रालय और रेल मंत्री की खामियों पर आलोचना करते रहे हैं, लेकिन जब कोई अच्छी पहल दिखे तो उसकी तारीफ भी करनी चाहिए। भारद्वाज ने अपने अनुभव का जिक्र करते हुए बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित वेटिंग रूम में उन्हें शौचालय देखकर सुखद आश्चर्य हुआ। उन्होंने कहा कि टॉयलेट की साफ-सफाई और व्यवस्था उम्मीद से कहीं बेहतर थी। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय की प्रशंसा की।

सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपने अनुभव का वीडियो साझा किया। वीडियो में उन्होंने कहा कि अक्सर उन्होंने रेल मंत्रालय और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की आलोचना की है, लेकिन हाल ही में उन्होंने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर स्थित स्लीपर क्लास वेटिंग रूम और टॉयलेट का दौरा किया। भारद्वाज ने कहा कि टॉयलेट साफ-सुथरा और उनकी उम्मीद से बेहतर था। उन्होंने देखा कि सफाई के लिए वहां कर्मचारी तैनात हैं और व्यवस्था काफी क्लीन है। उन्होंने कहा, “कोई चीज अगर अच्छी हो तो उसके बारे में हमें तारीफ करनी चाहिए। मुझे लगा कि इस मामले में काफी सुधार हुआ है।”

सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए रेल मंत्रालय की सराहना की। उन्होंने लिखा, “वैसे तो रेल विभाग ने रेल दुर्घटनाओं में रिकॉर्ड बनाया है, मगर आज कुछ अच्छा दिखा तो सोचा इस बात पर विभाग की तारीफ भी की जाए। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।”

सौरभ भारद्वाज द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अनुभव पर साझा किए गए वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी चर्चा का विषय बनीं।

जब एक यूजर ने उनसे वेटिंग रूम का चार्ज पूछ लिया, तो भारद्वाज ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “किसी ने मांगा नहीं, मैंने दिया नहीं, तो मुझे पता नहीं भाई, महँगा है?”

वहीं, एक अन्य यूजर ने उनकी पोस्ट देखकर उन्हें भाजपा में शामिल होने की बधाई दी। इस पर भारद्वाज ने जवाब में सरदार पटेल के कथन को उद्धृत करते हुए लिखा, “आरएसएस के भाषण सांप्रदायिक उत्तेजना से भरे हुए होते हैं। देश को इस ज़हर का अंतिम नतीजा महात्मा गांधी की बेशक़ीमती ज़िंदगी की शहादत के तौर पर भुगतना पड़ा है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक