आगरा. गुरुवार को देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान नदी के तेज बहाव में विसर्जन करते समय 8 लड़के डूब गए थे. हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. शुरुआती जानकारी तक डूबने वालों की संख्या 8 थी, लेकिन अब ये आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है. जिसमें दो मृत लोगों के शव को निकाल लिया गया है. एक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया था. जबकि 8 लोगों की तलाश जारी है. इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है.
मुख्यमंत्री योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है. सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
इसे भी पढ़ें : आगरा में बड़ा हादसा: देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान 8 लड़के नदी डूबे, तीन का शव बरामद
यह पूरा मामला जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र के डूंगरवाला उटांगन नदी का है. जहां देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया था. नदी के तेज बहाव 8 बच्चों को अपने साथ बहा ले गई. घटना से मौके पर कोहराम मच गया था. घाट पर परिवार की महिलाएं-लड़कियां मां दुर्गा की प्रतिमा पकड़कर रो रही थीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें