मनोज यादव, कोरबा। नशे में धुत्त युवक दो युवकों को आधे घंटे तक दौड़ा-दौड़ाकर बेस्ट से पिटाई करता रहा. इस दौरान आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे और मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज आएंगे छत्तीसगढ़, CM साय आरंग को देंगे 162.28 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, भाजपा के भ्रष्टाचार का अड्डा बना जेम पोर्टल : कांग्रेस, जेल परिसर में लगेगा रक्तदान शिविर… पढ़ें और भी खबरें

बताया जा रहा है कि यह 2 अक्टूबर को सिविल लाइन थाना अंतर्गत खरमोरा अटल आवास में हुई घटना है. सरेआम बेल्ट से पिटाई कर रहे युवक से दोनों युवक हाथ जोड़कर छोड़ देने की मांग कर रहे थे, लेकिन उसके बावजूद भी युवक पिटाई करता रहा.

बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाला युवक खरमोरा का है, वहीं मार खाने वाले मुड़ापार के हैं. खरमोरा अटल आवास में नशेड़ियों के उत्पात से लोग परेशान हैं. इससे पहले भी मारपीट की घटना घट चुकी है. स्थिति से वाकिफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

शिकायत के बाद होगी कार्रवाई

मामले में कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि वायरल हो रहा वीडियो के आधार पर युवकों का पता लगाया जा रहा है. शिकायत के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.