Rajasthan News: जयपुर जिले के दूदू ब्लॉक के रहलाना गांव में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रॉयल्स चिल्ड्रन एकेडमी की स्कूल बस का स्टीयरिंग फेल हो गया और बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए जिन्हें तुरंत दूदू अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया, जिसके बाद चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। टक्कर के बाद बस में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। गंभीर बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बस लंबे समय से खराब हालत में थी और कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं करवाई गई। लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है।
पुलिस हादसे की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि स्कूल वाहनों की फिटनेस और सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
पढ़ें ये खबरें
- भीगी बिल्ली से निगमायुक्त की तुलना: ग्वालियर नगर निगम के साधारण सम्मेलन में हंगामा, बीजेपी नेता प्रतिपक्ष बोले- चूहा बिल्ली का खेल चल रहा है
- संभल में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदा, महिला समेत 4 लोगों की मौत
- मुजफ्फरपुर में 54 अनुकंपा कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती, समाहरणालय में आयोजित हुआ गरिमामय समारोह
- भोपालवासियों का इंतजार खत्म! कल मिलेगी मेट्रो ट्रेन की सौगात, सीएम डॉ मोहन-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिखाएंगे हरी झंडी; एक क्लिक में देखें स्टॉपेज से लेकर समय सारणी
- बांग्लादेश में उबाल के बीच बॉर्डर पर भी अलर्ट, पूर्वी कमांड प्रमुख ने किया बॉर्डर आउटपोस्ट का दौरा


