Rajasthan News: जयपुर जिले के दूदू ब्लॉक के रहलाना गांव में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। रॉयल्स चिल्ड्रन एकेडमी की स्कूल बस का स्टीयरिंग फेल हो गया और बस सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में चार बच्चे घायल हो गए जिन्हें तुरंत दूदू अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का स्टीयरिंग अचानक लॉक हो गया, जिसके बाद चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। टक्कर के बाद बस में बैठे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला। गंभीर बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बस लंबे समय से खराब हालत में थी और कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी मरम्मत नहीं करवाई गई। लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है।
पुलिस हादसे की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि स्कूल वाहनों की फिटनेस और सुरक्षा को लेकर सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
पढ़ें ये खबरें
- खंडवा जाएंगे सीएम डॉ मोहन यादव: मृतकों के परिवार से करेंगे मुलाकात, पानी में डूबने से 11 लोगों की हुई थी मौत
- किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं… जनता दर्शन में CM योगी ने लोगों की सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
- बिहार में बड़ा रेल हादसा, वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल, रेलवे ट्रैक पार करते समय घटी घटना
- रियल एस्टेट व्यवसायी के घर ED का छापा, सुबह से चल रही कार्रवाई से हड़कंप
- CG News: 43 लाख रुपये के अवैध डीजल-पेट्रोल के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार