एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और काजोल (Kajol) के टॉक शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol and Twinkle) के नए एपिसोड में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वरुण धवन (Varun Dhawan) मेहमान बनकर पहुंचे थे. इस दौरान ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी किया है. वहीं, अब ये चर्चा का विषय बन गया है.

ऋषि कपूर की शुभकामनाओं की वजह से हुई गलतफहमी
बता दें कि टॉक शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol and Twinkle) में ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने सालों पहले दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) द्वारा जन्मदिन पर दी गईं शुभकामनाओं को याद किया है. जन्मदिन की अजीबोगरीब शुभकामनाओं से लोगों को लगने लगा था कि ट्विंकल ऋषि कपूर की नाजायज बेटी हैं.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
शो में बात करते हुए ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने मजाकिया अंदाज में बताया, ‘आलिया के ससुर की वजह से मैं लगभग कपूर बन ही गई थी. मेरे जन्मदिन पर उन्होंने बड़ी उदारता से ट्वीट किया, ‘अरे, पता है… जब तुम अपनी मां के पेट में थीं, तब मैंने उनके लिए गाना गाया था.’ इसलिए सबको लगा कि मैं उनकी नाजायज बेटी हूं.’ ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने बताया कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की इस मजाकिया शुभकामना की वजह से उनको खुद आगे आकर अपनी टिप्पणी पर सफाई देनी पड़ी थी. बाद में उन्होंने माफी मांगते हुए ट्वीट किया और समझाया: ‘जन्मदिन मुबारक हो. 1973 में ‘बॉबी’ में जब मैं तुम्हारी मां के लिए गाना गा रहा था, तब तुम उनके पेट में थीं.’
Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …
ट्विंकल की बात सुन हैरान रह गईं आलिया
टॉक शो ‘टू मच विथ काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much With Kajol and Twinkle) में जब ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ये किस्सा सुना रही थीं, तो काजोल ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के अजीब हाव-भाव की ओर इशारा किया. ट्विंकल ने भी इसे नोटिस किया और हंसते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) से कहा, ‘मैं तुम्हारी ननद नहीं हूं, यह एक गलती थी.’ इसके बाद वरुण धवन ने भी आलिया से मजे लेते हुए कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक