PTC Industries Defense Stock: स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को निवेशकों की नज़र एक खास डिफेंस स्टॉक पर टिकी रही. सुबह-सुबह आते ही इस शेयर ने अचानक रफ्तार पकड़ ली और करीब 7% की तेज़ उछाल के साथ 17,149 रुपये के इंट्राडे हाई को छू लिया. सवाल यह था कि आखिर इस शेयर में ऐसी रॉकेट जैसी तेजी क्यों आई? जवाब छुपा है कंपनी की सहायक इकाई और फिनलैंड की एक टेक्नोलॉजी कंपनी के बीच हुए बड़े प्रोजेक्ट में.

Also Read This: EMI न चुकाई तो मोबाइल-टीवी होगा लॉक, RBI ला रहा नया सिस्टम, कर्ज वसूली का पक्का इंतजाम

PTC Industries Defense Stock
PTC Industries Defense Stock

साझेदारी की बड़ी चाल

डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी PTC Industries Ltd ने ऐलान किया कि उसकी सब्सिडियरी Trac Precision Solutions ने फिनलैंड की इंजीनियरिंग कंपनी Coolbrook के साथ हाथ मिलाया है. इस समझौते के तहत ट्रैक प्रिसिजन भविष्य में बड़ी मात्रा में स्पेशल मशीन-कट ब्लेड और कास्ट पुर्जों का उत्पादन करेगी. ये पुर्जे कूलब्रुक की Rotodynamic Heater (RDH) तकनीक में इस्तेमाल होंगे.

कूलब्रुक की अनोखी तकनीक (PTC Industries Defense Stock)

कूलब्रुक का यह RDH सिस्टम दुनिया की उन चुनिंदा टेक्नोलॉजी में गिना जाता है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों जैसे स्टील, सीमेंट, पेट्रोकेमिकल और केमिकल सेक्टर में प्रदूषण घटाने में मदद करती है. इसकी खासियत यह है कि यह उपकरण 1,700 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान पैदा कर सकता है, जो इसे इंडस्ट्रियल क्लीन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गेम-चेंजर बनाता है.

Also Read This: GST कटौती का धमाका: नवरात्रि की शॉपिंग ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, कार-एसी-टीवी की हुई ताबड़तोड़ बिक्री

अनुबंध की शर्तें और उत्पादन

कंपनी ने जानकारी दी कि शुरुआती चरण में उसे हर साल करीब 27,000 हाई-प्रिसिजन पुर्जों का निर्माण करना होगा. इनसे लगभग 100 इंजन सेट तैयार किए जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में ट्रैक प्रिसिजन को और नए कंपोनेंट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना है.

कमाई पर असर (PTC Industries Defense Stock)

इस सौदे को लेकर PTC Industries का मानना है कि कूलब्रुक की वैश्विक विस्तार योजनाओं के चलते यह साझेदारी सालाना 10 मिलियन पाउंड से अधिक की अतिरिक्त कमाई का रास्ता खोल सकती है. इससे न केवल कंपनी को लंबी अवधि का बिज़नेस मिलेगा, बल्कि क्लीन टेक्नोलॉजी की दिशा में ठोस कदम बढ़ाने का अवसर भी मिलेगा.

Also Read This: शेयर बाजार में अचानक गिरावट: सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला, जानिए क्यों बिगड़ा निवेशकों का मूड?

मैनेजमेंट का बयान

ट्रैक प्रिसिजन सॉल्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर लियाम बेविंगटन ने कहा कि जैसे-जैसे कूलब्रुक दुनिया भर में अपनी उपस्थिति मजबूत करेगा, यह प्रोजेक्ट उनके लिए सबसे स्थायी और लाभदायक उत्पादन लाइनों में से एक बन सकता है. यह सौदा कंपनी को ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाने और नई टेक्नोलॉजी में महारथ दिखाने का मौका देगा.

मुकुल अग्रवाल की हिस्सेदारी (PTC Industries Defense Stock)

निवेशकों की दिलचस्पी का एक बड़ा कारण यह भी है कि इस कंपनी में दिग्गज इन्वेस्टर मुकुल अग्रवाल की हिस्सेदारी है. जून 2025 तक उनके पास 1.07% यानी लगभग 1.6 लाख शेयर मौजूद हैं. यही वजह है कि इस साझेदारी और अचानक आई तेजी ने मार्केट में अतिरिक्त चर्चा पैदा कर दी है.

Also Read This: लॉन्च हुआ River Indie Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर: 161km की दमदार रेंज और नए स्मार्ट फीचर्स के साथ