WeWork India IPO 2025: को-वर्किंग स्पेस की दिग्गज कंपनी WeWork India का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 3 अक्टूबर से निवेशकों के लिए खुल चुका है. करीब 3,000 करोड़ रुपये के इस इश्यू ने शेयर बाजार में जबरदस्त चर्चा छेड़ दी है. यह IPO उस समय आया है जब देश में कंपनियां हाइब्रिड वर्क मॉडल की ओर तेजी से बढ़ रही हैं और को-वर्किंग ऑफिस स्पेस की डिमांड ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच रही है.
आइए जानते हैं इस IPO से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जो निवेशकों के लिए बेहद जरूरी हैं:
Also Read This: नया फीचर उड़ाएगा WhatsApp की नींद: Android TV के लिए Arattai बना पहला मैसेजिंग ऐप, अब टीवी पर भी होगी चैटिंग और कॉलिंग

1) एंकर निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स
IPO से पहले ही कंपनी ने 1,348 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाए. इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं जैसे ICICI प्रुडेन्शियल, HDFC एमएफ, मोतीलाल ओसवाल एमएफ, SBI जनरल इंश्योरेंस, बजाज आलियांज, गोल्डमैन सैक्स और Allianz Global Investors.
2) इश्यू साइज (WeWork India IPO 2025)
कंपनी का IPO साइज करीब 3,000 करोड़ रुपये का है.
3) प्राइस बैंड
WeWork India का प्राइस बैंड 615 रुपये से 648 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
Also Read This: इस डिफेंस स्टॉक में छिपा बड़ा दांव, विदेशी साझेदारी से खुला नए मुनाफे का रास्ता, सालाना होगी करोड़ों की कमाई!
4) ओपनिंग और क्लोजिंग डेट
यह IPO 3 अक्टूबर सुबह 10 बजे से बोली के लिए खुल चुका है और 7 अक्टूबर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा.
5) ऑफर का स्वरूप (WeWork India IPO 2025)
यह ऑफर पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है. इसमें कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारक करीब 4.63 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेंगे. इसमें Embassy Buildcon LLP और WeWork Global की 1 Ariel Way Tenant Ltd अपनी हिस्सेदारी कम करेंगी.
6) IPO लाने का उद्देश्य
कंपनी चाहती है कि इस लिस्टिंग के जरिए ब्रांड की दृश्यता (विजिबिलिटी) बढ़े, शेयरधारकों को लिक्विडिटी मिले और भारतीय बाजार में पब्लिक निवेशकों का मजबूत आधार तैयार हो.
Also Read This: EMI न चुकाई तो मोबाइल-टीवी होगा लॉक, RBI ला रहा नया सिस्टम, कर्ज वसूली का पक्का इंतजाम
7) कंपनी का बैकग्राउंड (WeWork India IPO 2025)
WeWork India ने साल 2017 में कारोबार की शुरुआत की थी और भारत में WeWork ब्रांड के एक्सक्लूसिव लाइसेंस के तहत काम करती है. इसे बेंगलुरु की प्रसिद्ध Embassy Group प्रमोट करता है.
8) GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)
गैर-लिस्टेड बाजार (ग्रे मार्केट) में इस शेयर पर फिलहाल इश्यू प्राइस से 15 रुपये का प्रीमियम दिख रहा है. यानी शुरुआती लिस्टिंग पर संभावित 2.31% से ज्यादा के गेन का अनुमान है.
Also Read This: GST कटौती का धमाका: नवरात्रि की शॉपिंग ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, कार-एसी-टीवी की हुई ताबड़तोड़ बिक्री
9) अलॉटमेंट और लिस्टिंग
शेयरों का अलॉटमेंट 8 अक्टूबर को संभावित है.
लिस्टिंग 10 अक्टूबर को NSE और BSE दोनों एक्सचेंज पर हो सकती है.
10) एक्सपर्ट्स की राय (WeWork India IPO 2025)
SBI सिक्योरिटीज ने इस इश्यू को ‘Neutral’ रेटिंग दी है. एनालिस्ट्स का कहना है कि WeWork India को Embassy Group का मजबूत सपोर्ट है. यह Tier-1 शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में मजबूत पकड़ रखती है.
कंपनी आने वाले सालों में अन्य शहरों में विस्तार और नए टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स पर ध्यान देने की रणनीति बना रही है. हालांकि, कुछ रिस्क फैक्टर भी हैं – जैसे WeWork Global के पुनर्गठन की स्थिति, प्रमोटर पर चल रहे कानूनी विवाद और अंतरराष्ट्रीय इकाई पर अत्यधिक निर्भरता.
Also Read This: शेयर बाजार में अचानक गिरावट: सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला, जानिए क्यों बिगड़ा निवेशकों का मूड?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें