देहरादून. शहर के सबसे पॉश इलाके राजपुर में नशे में धुत SHO ने एक के बाद एक 3 गाड़ियों को टक्कर मार दी थी. इस घटना के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित कर दिया. मेडिकल के बाद SHO पर राजपुर थाने में ही मुकदमा दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल को राजपुर थाने का नया प्रभारी बना दिया गया. अब इस मामले को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप में गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा है कि अब थाना इंचार्ज की जिम्मेदारी देने से पहले उसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बैठक लेते हुए सभी कोतवाली और थाने के एसएचओ, एसओ और सीओ की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर अब आने वाले समय में सभी थाना प्रभारी को स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO), स्टेशन ऑफिसर (SO) और सर्किल ऑफिसर (CO) की रिपोर्ट आईजी गढ़वाल को सौंपनी होगी. रिपोर्ट के आधार पर सभी का व्यवहार और कार्यप्रणाली के आधार पर अलग-अलग स्थान में तैनाती की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : ‘रखवाले’ ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं! ऑन ड्यूटी नशे में धुत SHO ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, भागने लगा तो लोगों ने…

बता दें कि बीते बुधवार को देर रात राजपुर SHO शैंकी कुमार नशे में गाड़ी चला रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक 3 गाड़ियों को ठोकर मार दी. इसके बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे शैंकी कुमार को वहां पर मौजूद लोगों ने पहचान लिया और घटना का वीडियो बना लिया. देखते ही देखते वीडियो पूरे शहर में वायरल हो गया. इसमें सादे कपड़ों में शैंकी दुर्घटना के बाद एक कुर्सी में बैठा दिख रहा है. एसपी सिटी प्रमोद कुमार के मुताबिक दुर्घटना बुधवार रात 9.30 बजे की थी. एसओ शैंकी सादे कपड़ों में है और हादसे के वक्त वह ऑन ड्यूटी था. थाने में उसकी रवानगी की जांच के बाद विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई थी.