गोरखपुर. शारदीय नवरात्र और विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य में लगातार 4 दिन आनुष्ठानिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहने के बाद भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार सुबह जन समस्याओं के निस्तारण किया. उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन किया. लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और निस्तारण के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का संकल्प है, इसलिए जन समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता दें.

इसे भी पढ़ें- कौन था वो कैदी? पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति पर हमला करने वाले की पहचान नहीं बता रही पुलिस, 3 जगहों पर लगे हैं टांके

बता दें कि शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की. मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक वह खुद पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं. सबके प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए संकल्पित है.

इसे भी पढ़ें- आजम खान, इरफान सोलंकी वो अभी जमानत पर आए हैं, रिहा नहीं हुए हैं… बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विपक्ष पर निशाना, नए पार्टी अध्यक्ष को लेकर कह दी ये बात

इस दौरान उन्होंने अफसरों को हिदायत दी कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. यदि जमीन जायदाद से जुड़ा विवाद पारिवारिक हो तो संबंधित पक्षों को बैठाकर आपसी संवाद से निस्तारण कराया जाए. राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को मुख्यमंत्री ने पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ भी नाइंसाफी नहीं होनी चाहिए. हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी मदद की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग किन्हीं कारणों से सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, उन्हें इसका लाभ दिलाएं.

इसे भी पढ़ें- NCRB के आंकड़ों में UP के अंदर आपराधिक घटनाओं में आई कमी, ऑपरेशन त्रिनेत्र, कन्विक्शन और PRVs की तैनाती से बेहतर हुई स्थिति

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में हर बार की भांति इस बार भी कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी. उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए. जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने बच्चों के साथ आई थीं. मुख्यमंत्री ने इन बच्चों को खूब पढ़ने के लिए प्रेरित किया और चॉकलेट गिफ्ट करते हुए प्यार और आशीर्वाद दिया.