Moto G06 Power Launch: टेक डेस्क. स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला (Motorola) अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही भारत में एक नया पावरफुल फोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक टीज़र शेयर किया है, जिसमें “Power” शब्द का जिक्र किया गया है. माना जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन Moto G06 Power हो सकता है, जिसे पहले यूरोपियन मार्केट में उतारा जा चुका है.

Also Read This: कोच्चि बनेगा देश का पहला AI सिटी: घर, मॉल, हॉस्पिटल और लाखों नौकरियों का तोहफा

Moto G06 Power Launch
Moto G06 Power Launch

भारत में जल्द लॉन्च होगा Moto G06 Power (Moto G06 Power Launch)

मोटोरोला ने अभी आधिकारिक तौर पर फोन का नाम नहीं बताया है, लेकिन टेक इंडस्ट्री की रिपोर्ट्स का कहना है कि भारत में जल्द ही Moto G06 Power पेश किया जाएगा. उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसके लॉन्च डेट की भी घोषणा करेगी.

Also Read This: नया फीचर उड़ाएगा WhatsApp की नींद: Android TV के लिए Arattai बना पहला मैसेजिंग ऐप, अब टीवी पर भी होगी चैटिंग और कॉलिंग

Moto G06 Power की स्पेसिफिकेशन्स (Moto G06 Power Launch)

यूरोप में लॉन्च किए गए मॉडल के आधार पर, भारत में आने वाले Moto G06 Power में ये फीचर्स मिल सकते हैं –

  • डिस्प्ले: 6.88-इंच का बड़ा LCD पैनल, HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ.
  • ड्यूरेबिलिटी: फोन IP64 रेटिंग के साथ आएगा, यानी पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा.
  • प्रोसेसर: इसमें MediaTek Helio G81 Ultra चिपसेट मिलेगा, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी अच्छा है.
  • रैम और स्टोरेज: यह स्मार्टफोन 4GB और 8GB RAM वेरिएंट्स में आ सकता है, जिसमें 64GB, 128GB और 256GB तक स्टोरेज के विकल्प होंगे.
  • कैमरा: रियर साइड पर 50MP का प्राइमरी कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा होगा.
  • बैटरी: इस फोन की सबसे खास बात इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जो लंबे समय तक बैकअप देगी. इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा.
  • अन्य फीचर्स: फोन एंड्रॉयड 15 पर काम करेगा और इसमें डुअल स्पीकर, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे.

भारत में कब और किस कीमत पर लॉन्च होगा? (Moto G06 Power Launch)

हालांकि कंपनी ने भारत में इसके वेरिएंट्स और कीमत के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि Moto G06 Power को मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. किफायती दाम में मिलने वाली बड़ी बैटरी और दमदार फीचर्स इसे यूजर्स के लिए आकर्षक बना सकते हैं.

Also Read This: Apple का धमाका! अगले साल आ रहा है सस्ता iPhone 17e, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप