अनिल सक्सेना, रायसेन। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अब खुले मंच से स्वदेशी अपनाने की पैरवी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने देश के विकास के लिए स्वदेशी अभियान से जुड़ने की अपील की है। शिवराज ने बताया कि देश पर विदेशी वस्तुओं के आयत निर्यात पर बड़ा टैरिफ लगाया जा रहा हैं। जिससे देश को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। ऐसे में जरूरी हो गया हैं कि अब हम सभी को स्वदेशी मॉडल अपनाना होगा।
दरअसल, गुरुवार रात केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह मध्य प्रदेश के रायसेन में दशहरे के समापन अवसर पर आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने किसानों के लिए 6 प्रतिशत MSP बढ़ाने का ऐलान कर राहत भरी खबर सुनाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज राम की भक्ति में लीन होकर राम मय नजर आए। उन्होंने कहा कि यह देश राम के आदर्श पर चल कर आगे बढ़ सकता हैं।
ये भी पढ़ें: MP में सोयाबीन खरीदी को लेकर पूर्व सीएम ने उठाए सवाल: कहा- सरकारी खरीद शुरू न होने से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा, सरकार से की ये मांग
वहीं सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि जब से अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना हुई हैं तब से देशभर में दशहरा का उत्साह और बढ़ गया हैं। कार्यक्रम के समापन में 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन भी किया गया। रायसेन जिले में दशहरे पर मंडीदीप बाड़ी, रायसेन, बेगमगंज और बरेली, उदयपुरा और सुल्तानपुर में बड़े रावण के पुतले जलाने की परंपरा हैं।
ये भी पढ़ें: पत्थरों की बरसात, और हजारों की भीड़… आस्था के नाम पर जानलेवा खेल, युद्ध में रावण की सेना बरसाती है राम दल पर पत्थर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें