नरेश शर्मा, रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई है. सास और दामाद की गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं मृतका की बेटी गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव का है.

मृतक महिला का नाम सुकमेत सिदार है और उसकी उम्र करीब 80 वर्ष थी, दामाद लक्ष्मण सिदार लगभग 60 साल का था. घटना की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस और फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच में जुटी है. परिवार के तीन लोगाें को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

संपत्ति विवाद पर हत्या की आशंका

बताया जा रहा है कि एनटीपीसी में जमीन जाने पर महिला को कुछ दिन पहले जमीन का लाखों रुपए मुआवजा मिला था. आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति विवाद के चलते परिवार के लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.