सुमन शर्मा/कटिहार। जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक छोटी नाव पर सवार होकर खेत में काम करने जा रहे पांच किसान कोसी नदी की तेज धारा में बह गए। हादसे में तीन किसानों ने किसी तरह तैरकर जान बचा ली, जबकि दो किसान अब भी लापता हैं। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। यह हादसा कुरसेला थाना क्षेत्र के पत्थर टोला गांव के पास उस समय हुआ जब दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के खेरिया गांव के पांच किसान एक छोटी नाव पर सवार होकर दियारा क्षेत्र में खेती के लिए जा रहे थे। किसान दियारा में कलाय और खेसारी की बुआई के लिए जा रहे थे। रास्ते में कोसी नदी की धारा काफी तेज थी। नाव संतुलन नहीं बना पाई और अनियंत्रित होकर पलट गई। नाव पलटते ही सभी किसान पानी में गिर गए।
तीन किसानों ने तैरकर बचाई जान
नाव डूबने के बाद वहां मौजूद तीन किसानों ने किसी तरह हिम्मत दिखाते हुए नदी में तैरकर अपनी जान बचाई। बाहर निकले किसानों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई गई है।
दो किसानों की तलाश जारी
वहीं नाव पर सवार दो अन्य किसान नदी की तेज धारा में बह गए। दोनों की तलाश स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की मदद से लगातार जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मचारी आकाश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पत्थर टोला, खेरिया और मजदिया इलाके में खोजबीन की जा रही है। हालांकि शाम तक लापता किसानों का कोई सुराग नहीं मिल सका था।
गांव में पसरा मातम
हादसे की खबर मिलते ही खेरिया गांव और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लापता किसानों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासनिक टीम ने परिवार को ढांढस बंधाया और खोज अभियान में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
लगातार जारी है सर्च ऑपरेशन
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि सर्च ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक लापता किसानों का पता नहीं चल जाता। स्थानीय नाविकों और गोताखोरों को भी सर्च ऑपरेशन में लगाया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें