कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीजेपी नेता की दबंगई सामने आई है। केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी की। भाजपा नेता के दबंगई का वीडियो भी सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह वीडियो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शमी पूजन कार्यक्रम के दौरान का बताया जा रहा है। जिसमें बीजेपी पार्षद मोहित जाट, सुरक्षाकर्मी के साथ बदतमीजी करते हुए दिखाई दे रहे है। वे कह रहे है कि ‘बदतमीजी मत कर मुंह तोड़ दूंगा तेरा’, इतना ही नहीं भाजपा पार्षद ने हाथ भी पकड़ा। हालांकि वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने बीच बचाव किया।

ये भी पढ़ें: मशाल मार्च, कुआं और अब ट्रैक्टर ट्रॉली… खंडवा में गुरुवार का दिन ठीक नहीं, जानें वो बड़े हादसे जिसने पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया

बीजेपी पार्षद की दबंगई किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार को ग्वालियर की मांढरे वाली माता स्थित दशहरा पार्क में शमी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री सिंधिया परंपरा अनुसार राजसी पोशाक में नजर आए थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H