दिल्ली. बिग बॉस हमेशा किसी न किसी बुरी वजह से चर्चा में रहता है. अक्सर इस शो पर अश्लीलता फैलाने के आरोप लगते रहते हैं. अब सरकार ने इस शो पर नजरें टेढ़ी कर ली हैं.
इस शो के सीजन 13 का नाता विवादों से हो गया है. इस बार भी बिग बॉस पर अश्लीलता का आरोप लगा है. इतना ही नहीं शो के होस्ट सलमान खान का भी लोग खूब विरोध कर रहे हैं.
कई संस्थाओं ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर शो पर बैन लगाने की मांग की थी. इसे लेकर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मैंने मंत्रालय के अधिकारियों से शो के बारे में रिपोर्ट मांगी है. हम पहले रिपोर्ट देखेंगे. इसके बाद इस शो पर फैसला लेंगे.
करणी सेना ने कहा कि बिग बॉस हिंदू संस्कृति का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है. शो लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है. माना जा रहा है कि लोगों के विरोध के बाद शो के बारे में जल्द सरकार सख्त कदम उठाएगी.