शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में स्थित राजहर्ष कॉलोनी में दशहरे के पावन पर्व पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। दुर्गा पंडाल में भंडारे के दौरान खेल रही मात्र 10 साल की मासूम बच्ची रिया रजक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार के सदस्यों का आरोप है कि बच्ची के गले के पास एयरगन का छर्रा लगा था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
READ MORE: निर्दयी मां! रेलवे स्टेशन पर अनजान दंपत्ति को थमाया अपना 5 दिन का बच्चा, वॉशरूम के बहाने छोड़कर भागी
घटना गुरुवार को दोपहर में घटी, जब रिया अपने परिवार के साथ दुर्गा पंडाल में भंडारे में हिस्सा ले रही थी। अचानक उसे गले के पास तेज चोट लगने से खून बहने लगा। परिजनों ने तुरंत बच्ची को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने करीब तीन घंटे इलाज के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता ने बताया, “रिया खेल रही थी, तभी उसे चोट लगी। गले पर छर्रा जैसा कुछ लगा हुआ था। हमें शक है कि किसी ने एयरगन से कबूतर मारने की कोशिश की और गलती से छर्रा रिया को लग गया।
READ MORE: खंडवा हादसे का दर्दनाक मंजर: चश्मदीदों ने बताई आंखों देखी तस्वीर, कहा- बच्चे चीखते-चिल्लाते रहे लेकिन…
घटनास्थल के पास दो मृत कबूतर बरामद किए गए, जो एयरगन से मारे गए प्रतीत हो रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला रही है। दशहरे जैसे खुशी के त्योहार पर एक बच्ची की ऐसी मौत ने स्थानीय लोगों में गम और आक्रोश पैदा कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें